जाह्नवी कपूर ने शुरू की डेब्यू फिल्म की शूटिंग, मां के साथ पहुंची सेट पर
बर्डविलेज मेनार में शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर और एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क ' की शूटिंग के लिए टीम के साथ मेनार पहुंचे। प्रोड्यूसर करण जोहर की फिल्म धड़क की शूटिंग की शुरुआत गांव के ब्रहम सागर किनारे 52 फीट ऊंची शिव प्रतिमा की सेवा पूजा आराधना के साथ हुई। शूटिंग के दौरान श्रीदेवी भी जानवी के साथ रहीं।
- शूटिंग के दौरान उदयपुर पुलिस लाइन और खेरोदा पुलिस थाना से भी जाप्ता तैनात रहा। शूटिंग टीम की तरफ से भी 75 गार्ड मौजूद रहे।
- मेनार के गांव वालों ने जानवी कपूर और टीम का मेमेन्टों देकर स्वागत किया। पूरी टीम ने यहां स्थित मंदिर में कुछ देर तक पूजा-अर्चना की।

Post a Comment