Jio Offers श्याओमी का 5999 रुपए वाला स्मार्टफोन सिर्फ 3999 में मिलेगा
चीन की कंपनी श्याओमी ने भारत में अपना अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi 5A लॉन्च कर दिया है। चाइनीज कंपनी का ये स्मार्टफोन मेक इन इंडिया है, जिसे 'देश का स्मार्टफोन' का नाम भी दिया गया है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपए है, लेकिन रिलायंस जियो के साथ इस स्मार्टफोन को सिर्फ 3,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए कंपनी की कुछ टर्म एंड कंडीशन हैं।
रिलायंस जियो ने यूजर्स को बेनिफिट देने के लिए नया "ALL UNLIMITED" प्लान लॉन्च किया है। ये प्लान सिर्फ Redmi 5A स्मार्टफोन लेने वाले यूजर्स को ही मिलेगा। इस प्लान को लेने पर कंपनी 1000 रुपए का कैशबैक और 100 रुपए के 10 रिचार्ज वाउचर देगी। ये वाउचर 12 महीने तक वैलिड होंगे। इस तरह यूजर को सीधा 2000 रुपए का फायदा मिलेगा। ये ऑफर 2GB रैम वाले वेरिएंट पर ही मिलेगा।
199 रुपए वाले इस प्लान में यूजर को डेली 1GB 4G डाटा के साथ अनलिमिडेट डाटा, फ्री अनलिमिडेट कॉलिंग, फ्री अनलिमिटेड SMS और फ्री जियो ऐप्स दिए जाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

Post a Comment