इस शो के लिए तैयार होने में एक्ट्रेस को लगते हैं 3 घंटे, तब दिखता है ऐसा लुक
कुछ अर्से से टीवी स्क्रीन और फिल्मी पर्दे से दूर रह रही अर्चना पूरन सिंह काम पर लौटी हैं। वे एक शो में भारी-भरकम गेटअप में दिखाई दे रही हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने वजन नहीं बढ़ाया है। अर्चना ने अपने स्वास्थ्य, बच्चों आदि के बारे में नेक्सा न्यूज़ से बातचीत की
यह रियलिटी शो आंटी बोली लगाओ बोली 100 पर्सेंट रियल है। चूंकि यह लाइव गेम शो है। मुझे नहीं पता कि रियलिटी शो कितने रियल और कितने फिक्स होते हैं, पर यह एकदम रियल है। इसमें हर हफ्ते किसी न किसी का चांस लग सकता है। वाकई में हर सप्ताह 10 लाख की गाड़ी दी जाती है। पिछली बार रोहित शेट्टी के हाथों चाभी दिलाई गई थी। यह तो ऑफकोर्स, मैन्युफैक्चरर के साथ निर्माता की एक डील होती है। उसका प्रचार होता है और वह गाड़ी देता है।
बिल्कुल वजन नहीं बढ़ाया है। मैं अंदर से वैसी ही हूं। मुझे ड्रामा कंपनी में देखना, एकदम नॉर्मल अवतार में दिखूंगी जैसा पहले कॉमेडी सर्कस में दिखती थी। आंटी बोली लगाओ बोली में मेरा कैरेक्टर ही ऐसा बनाया गया है। उसको उस तरीके के कपड़े पहनाए हैं। बता दूं, इस गेटअप में आने के लिए पूरे तीन घंटे लगते हैं।

Post a Comment