Header Ads

घर के दरवाजे पर लटका दें ये सिक्के, रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है





कभी-कभी हम मेहनत तो खूब करते हैं, लेकिन सही समय पर हमें पैसा नहीं मिल पाता है। किसी न किसी कारण से पैसा अटक जाता है और हम परेशानियों का सामना करते हैं। इस संबंध में फेंगशुई की मान्यता है कि अगर घर में नेगेटिव एनर्जी है या कोई दोष है तो कामों में शुभ फल नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में फेंगशुई में बताए गए उपाय अपनाने से ये परेशानियां दूर हो सकती हैं।