Header Ads

सोने से भी 25 गुना महंगा है सांप का जहर, इस काम में होता है यूज





 नाग के जहर की कुछ बूंदें इंसान की जान लेने के लिए काफी होती हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि जहर सिर्फ हत्या के लिए ही यूज हो। सांप के जहर का इस्तेमाल दवा बनाने से लेकर रिसर्च तक में हो रहा है। इसके साथ ही जहर का एक और इस्तेमाल ऐसा है, जिसने इसे सोने से भी 25 गुना कीमती बना दिया है। जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में किया जाता है, जिसके चलते ब्लैक मार्केट में इसकी खूब डिमांड है।



- सांप के जहर को विदेश भेजने के लिए तस्कर बिहार के रास्ते नेपाल जाते हैं। एक ऐसे ही खेप को इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ की 146वीं बटालियन ने सोमवार की देर रात पकड़ा। बीएसएफ ने तीन तस्करों को 1.870 kg स्नेक वेनम पाउडर के साथ पकड़ा।


- 1.870 kg जहर पाउडर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 14 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अनुसार एक ग्राम जहर की कीमत करीब 74866 रुपए हुआ। वर्तमान में एक ग्राम सोने की कीमत 29,00 रुपए है। इस तरह देखा जाए तो एक ग्राम जहर सोने से करीब 25 गुना महंगा है।


 पकड़े गए तस्करों में करणदीघी बंगाल का नजरुल इस्लाम, कन्हरिया जीयागाछी पूर्णिया का जैनुल आबेदीन एवं अमारी कुकरांव पूर्णिया का मो. मुस्लिम मंसूरी शामिल हैं।


- बीएसएफ ने इनके पास से दो बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किया है। असिस्टेंट कमांडेंट नरेंद्र कुमार बोला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।


- बीएसएफ जवान एवं खुफिया टीम संयुक्त रुप से सीमा चौकी कादिरगंज के समीप रासाखोआ-धनतोला रोड पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।


- स्पेशल टीम ने रासाखोआ-धनतोला रोड पर सूचना के मुताबिक बाइक पर रहे तस्करों की तलाशी ली। एक अपराधी के पास से एक कैरीबैग में शीशे का जार मिला। जिस पर 6097 मेड इन फ्रांस लिखा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर तस्करों ने स्वीकार किया कि जार में स्नेक वेनम है।