यहां एक रात बिताने खर्च करने पड़ते हैं 22 लाख, कार्दिशियां बहनों का है फेवरेट स्पॉट
मेक्सिको के 12 बेडरूम और 13 बाथरूम वाले इस विला में एक रात बिताने का किराया 22 लाख रु है। ये वही विला है जहां अमेरिकन एक्ट्रेस और सुपरमॉडल किम कार्दिशियां और उनकी बहनों जमकर मस्ती करती थीं। ये विला उनके खास दोस्त Joe Francis का था।
जो फ्रेसिंस पेशे से बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उनके एक पार्टनर ने उन्हें ये कहते हुए कोर्ट में घसीटा कि वे बिजनेस अकाउंट से पैसा निकालकर अपने घर को मेंटेन करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने जो को 2 मिलियन डॉलर अपने पार्टनर को चुकाने का आदेश दिया।
ओनरशिप जाने के बाद फ्रेंसिस की दोस्त कार्दिशियां बहनें यहां फ्री में पार्टी करने अब नहीं आ सकेंगी।
- जो फ्रेंसिस की खराब हालत को देखते हुए कोर्ट उनके इस आलीशन विला की ओनरशिप छीन ली और इससे आने वाले किराए को उनके पार्टनर को दिए जाने का फरमान सुनाया, जबतक की 2 मिलियन डॉलर की भरपाई न हो जाए।
- आपको बता दें जो फ्रेंसिस अपनी दोस्त किम कार्दिशियां और उनकी बहनों के साथ यहां जमकर पार्टी करता था, जबिक खाली वक्त में इस विला को किराए पर दे देता था। यहां एक रात बिताने का किराया उसने 35000 डॉलर्स (22 लाख रु रखा था )।

Post a Comment