Header Ads

धवन को B'day विश करने में सहवाग ने कर दी गलती,




टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन शिखर धवन ने 5 दिसंबर को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। धवन को कई सीनियर क्रिकेटर्स के साथ ही वीरेंद्र सहवाग ने विश किया, लेकिन उन्होंने धवन की जगह उनके हमशक्ल की फोटो लगा दी। अपने ट्वीट्स से हमेशा ह्यूमर क्रिएट करने वाले सहवाग के इस ट्वीट से लगता है कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया होगा।


 सहवाग के इस ट्वीट पर धवन ने रिप्लाई किया, ‘हाहा थैंक्य भइया फॉर योर विशेज। पिक्चर बड़ी चुनकर लगाई है आपने।’


- इसके बाद एक फैन ने सहवाग का उनके हमशक्ल फैन के साथ भी फोटो शेयर कर दिया। फैन्स ने यहां वीरू और गब्बर की जोड़ी पर भी मजेदार कमेंट्स किए।


- सहवाग ने लिखा था, ‘हैप्पी बर्थ डे सिक्का द वन, जैसे अंग्रेज कमेंटेटर्स बुलाते हैं। उम्मीद है आप टीम इंडिया के हमेशा वो खिलाड़ी रहें जिन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल समय में हमेशा बचाया है और कई जीत की नींव रखी है।’