Header Ads

104 साल पुरानी बैंक के ऐसे थे दरवाजे, यहां रखी जाती थी बेशकीमती चीजें




इंग्लैंड के बर्मिंघम में बने एक 104 साल पुराने बैंक के फोटोज जब सामने आए तो इसके सुरक्षा दरवाजों को देखकर लोग दंग रह गए। कई सालों पहले बंद हो चुके Jefferson County बैंक के अंदर के फोटोज एक लोकल फोटोग्राफर ने फोटो खींचे तो उस दौर में यहां इस्तेमाल की गई सिक्युरिटी टेक्नोलॉजी सबके सामने आई।


यहां रखी जाती थीं सबसे कीमती चीजें...


- 20वीं शताब्दी के इस बैंक के सुरक्षा दरवाजे बैंक को किसी अभेद किले में तब्दील कर देते थे। भीमकाय दरवाजों में लगे क्लॉक टाइमर मैकेनिज्म दर्शाता है कि उस दौर में भी बैंकों के सुरक्षा प्रबंध कितनी मजबूत थे। यहां उस दौर में कैश के साथ-साथ बड़े बिजनेसमैन अपनी सबसे बेशकीमती चीजें रखा करते थे।



- अब इन फोटोज को ही देख लीजिए। इन्हें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस दौर में भी गेट लॉक सिस्टम कैसे थे। फोटोग्राफर ने इनकी बारीक से बारीक डीटेल को पेश किया।



- 1913 में बनी ये 27 मंजिला ये इमारत अमेरिका में सबसे ऊंची बिल्डिंग मानी जाती थी। 327 फीट लंबी इस इमारत को रेनोवेट कर अपार्टमेंट में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि, यहां रहने वाले कई लोग ये नहीं जानते कि इसी बिल्डिंग में ये पुराना बैंक मौजूद है।