Header Ads

गर्लफ्रेंड संग सारेगामापा के फिनाले में पहुंचे कपिल शर्मा, फैन्स बोले Love in the Air




सेलेब्स के डेटिंग वर्ल्ड में एक नए कपल की ऑफिशि‍यल एंट्री हुई है. टीवी के फेवरेट कपिल शर्मा अब अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी संग इंडस्ट्री इवेंट्स पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं.



टीवी रियलिटी शो सारेगामापा लि‍टिल चैम्प के फिनाले से कपिल ने लंबे अरसे बाद वापसी की है. और इस मौके पर कपिल पहली बार किसी इवेंट पर गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ नजर आए. कपिल के साथ इस शो में शि‍रकत करने वाली गिन्नी पर मीडिया की निगाहें तो टिकी हीं साथ ही कपिल के फैन्स भी इसे एक तोहफे की तरह ले रहे हैं. कपिल की गिन्नी संग इस अपीयरेंस को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर एक सपना सच होने की बात कहते नजर आ रहे हैं.



इस मौके पर जहां सब कपिल की लव लेडी पर निगाहें टिकाए हुए थे वहीं गिन्नी कपि‍ल को निहारती नजर आ रहीं थी.



ऐसा पहली बार जरूर है कि कपि‍ल किसी पब्ल‍िक इवेंट पर गिन्नी के साथ नजर आए हैं, लेकिन इससे पहले वे सोशल मीडिया पर अपने इस प्यार का इजहार कर चुके हैं. कपिल ने गर्लफ्रेंड गिनी के साथ एक फोटो ट्विटर पर डालते हुए लिखा था ' ये नहीं कहूंगा कि ये मेरी बैटर हाफ हैं बल्कि ये मुझे पूरा करती हैं..लव यू गिनी..कृप्या उनका स्वागत करें. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं.'



ऐसा नहीं है कि कपिल की गिन्नी की मुलाकात हाल ही में हुई है. दोनों एक दूसरे से लंबे अरसे से जानते हैं बस कपिल ने इस प्यार का कबूलनामा फैन्स के साथ कुछ समय पहले ही किया.



बता दें कि गिन्नी चतरथ का असली नाम भवनीत चतरथ है. गिन्नी उनका निक नेम है.

खबरें थीं कि कपि‍ल संग मुलाकात से पहले गिन्नी जालंधर में अपने पिता के साथ फैमिली बिजनेस में हाथ बंटा रहीं थीं.

इवेंट्स से पहले गिन्नी को कपि‍ल के शूटिंग सेट पर साथ देखा जाता रहा है. कहा जाता है कि एक के बाद एक मुसीबत से घि‍रे कपिल के चेहरे पर मुस्कान लौटने की वजह गर्लफ्रेंड गिन्नी ही थी.