Header Ads

लड़की को लगा धोखा दे रहा है बॉयफ्रेंड, तो उसकी कार पर चिपका दिये Sanitary Napkins



23 वर्षीय Li Tan को लग रहा था कि उसका बॉयफ्रेंड, De Wu उसके साथ बेवफ़ाई कर रहा है. एक दिन वो घर नहीं आया और Li Tan उसका इंतज़ार करते हुए गुस्से से पागल हुई जा रही थी.

उसे यकीन हो गया था कि उसके साथ धोखा हो रहा है, उसने अपने बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने का एक अजीब ही तरीका खोजा. वो 30 Sanitary Napkins खरीद लायी और बॉयफ्रेंड की कार पर उन्हें सजा दिया.

Li की दोस्त ने उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की, पर उस दिन वो कुछ सुनने को ही तैयार नहीं थी. गाड़ी एक बिज़ी रोड पर खड़ी थी, देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था.

Li की दोस्त ने बताया कि वो मान चुकी थी कि उसके साथ धोखा हो रहा है, इसलिए वो किसी के रोके नहीं रुकी. ऐसा कर के उसे बेहतर महसूस हुआ.

वो अपने किये से इतनी खुश थी कि उसने इस कारनामे की तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट कर दीं. लोगों ने भी उसके इस काम की तारीफ़ करना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि उसे ये इस्तेमाल किये गए पैड्स से करना चाहिए था.

जब तक De घर पहुंचा, ये तस्वीरें वायरल हो चुकी थीं. उसने Li को समझाने की कोशिश की कि वो क्यों लेट हुआ.

दरअसल, De बेवफ़ाई नहीं कर रहा था, वो Li के बर्थडे के लिए एक सरप्राइज़ प्लैन कर रहा था. जब उसने Li को Restaurant Reservation दिखाया, तब जा कर उसे यकीन हुआ. उसने Li के दोस्तों को भी बुलाया था.