Header Ads

रेगिस्तान में पौधे लगा कर हरियाली लाने की कोशिश कर रहा है चीन




UTV एक्शन या सेट मैक्स पर लगातार आने वाली हॉलीवुड फ़िल्म '2012' तो आप सब ने देखी ही होगी. अमेरिका के प्रेजिडेंट हाउस से शुरू हुई ये फ़िल्म चीन में जा कर खत्म होती है, जहां चीनियों ने दुनिया को बचाने के लिए एक जहाज का निर्माण किया हुआ होता है. इसे फ़िल्म की डिमांड ही कहिये कि इस जहाज के निर्माण स्थल के लिए चीन को चुना गया था, पर एक सच्चाई ये भी है कि दुनिया में मिलने वाली अधिकतर चीज़ें 'मेड इन चाइना' ही होती हैं.


वैसे भी चीनी अपने नए-नए आविष्कारों के लिए ही पहचाने जाते हैं. इसी चरण में चीनियों का एक और कारनामा सामने आया है, जिसके तहत चीनी एक रेगिस्तान में हरियाली लाने की कोशिश कर रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक, चाइनीज़ अथॉरिटीज देश के चौथे बड़े रेगिस्तान 'Tengeri' रेगिस्तान को हरा बनाने की कोशिश कर रही हैं, जिसके लिए वो यहां हरी पट्टियां विकसित करने पर ध्यान दे रही है.