कमरे में गर्लफ्रेंड के साथ अकेला था ये शख्स, फिर किसने क्लिक की फोटो?
सोशल मीडिया पर टेक्सस के एक टीनऐज कपल के इंटीमेट फोटोज वायरल हो रहे हैं। गर्लफ्रेंड के साथ सोते हुए इस फोटो को खुद ब्वॉयफ्रेंड Sergio Ledezma ने शेयर करते हुए दावा किया है कि ये फोटो किसी भूत ने क्लिक किए हैं। सेरिगो ने कहा कि उनका कैमरा स्टैंड पर रखा हुआ था और न जाने कैसे और कब ये फोटो क्लिक हुई।
-सोशल मीडिया पर इस कपल के फोटोज आग की तरह फैल रहे हैं।
हालांकि, कोई भी सेरिगो के इस दावे पर यकीन नहीं कर रहा है। उनके दोस्त भी उनका मजाक उड़ा रहे हैं जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ठीक है ये फोटो मैंने ही टाइमर लगाकर क्लिक किया और मैं ही दौड़कर वहां सो गया।
- सेरिगो एक और दावा कर रहे हैं कि ये फोटो अपने आप क्लिक हुआ जोकि कि किसी भूत का काम हो सकता है। वहीं दूसरी ओर टाइमर लगाकर भी ऐसी फोटोज खींची जा सकती है। संभव है पब्लिसिटी के लिए उन्होंने ऐसा किया हो।

Post a Comment