Header Ads

पीरियड में थी छात्रा, वाशरूम से निकली तो टीचर ने पूछा ये गंदा सवाल


यहां एक स्कूल में टीचर द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है क‍ि छात्रा पीर‍ियड में थी। वह वाशरूम गई थी, जब बाहर आई तो टीचर ने कहा- ''क्या बात है आजकल तुम बहुत टॉयलेट जाती हो।'' इसकी जानकारी होते ही लड़की के परिजन गुस्से में स्कूल पहुंचे और प्र‍िंस‍िपल से श‍िकायत की। पुल‍िस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

-मामला कानपुर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज का है। बाबू पुरवा कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता दीपेन्द्र (काल्पनिक नाम) ने बताया, उनकी 13 वर्षीय बेटी पारुल (काल्पनिक नाम) कक्षा 8 की स्टूडेंट है।
-उन्होंने कहा, ''मेरी बेटी पीरियड में थी। जब वह स्कूल के वाशरूम से बाहर न‍िकली तो टीचर उमाशंकर कट‍ियार ने गंदी मानस‍िकता से पूछा- क्या बात है, आजकल बहुत टॉयलेट जा रही हो। इससे पहले भी उसने इसी तरह की बात करके छेड़छाड़ की थी। बेटी जब स्कूल से वापस लौटी तो उसने ये बात अपनी मां को बताई।''

-''जब मैं स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत करने पंहुचा तो प्रिंसिपल की वाइफ मीरा यादव कहने लगी की तुम्हारे जैसे 365 वकील आते हैं। यही नहीं, मेरे साथ बदसलूकी और मारपीट भी की गई। इसके बाद मैंने आरोपी टीचर के खिलाफ बर्रा थाने में श‍िकायत क‍िया। टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।''
-''इससे पहले भी आरोपी टीचर ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, लेकिन हमने इग्नोर कर दिया था।''

-वहीं पीड़‍ित छात्रा ने कहा, इस तरह की बात टीचर उमाशंकर कई छात्राओं से कर चुके हैं, लेक‍िन जब उन्होंने हमसे ऐसी गंदी सवाल क‍िया तो मैंने अपनी मम्मी को बता दी।

-स्कूल के प्रिंसिपल शैलेन्द्र सिंह पटेल के मुताबिक, छेड़छाड़ से संबंधित कोई मामला नहीं है। दोपहर एक गार्जियन आए उन्होंने आरोप लगाया कि टीचर उमाशंकर कटियार ने उनकी बच्ची के साथ गलत भाषा का प्रयोग क‍िया है।
-वो अपने साथ‍ियों के साथ आए थे, जब मैंने टीचर को पूछताछ के ल‍िए बुलाया तो सभी उनकी प‍िटाई करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। मैं आरोप‍ियों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहा हूं।

-बर्रा थाना इन्स्पेक्टर भास्कर मिश्रा ने बताया, लड़की से छेड़छाड़ की श‍िकायत आई है। आरोपी टीचर के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज कर ह‍िरासत में ल‍िया गया है। पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी र‍िपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।