Header Ads

दुल्हन ने दूल्हे को पहनाई माला, हुआ कुछ ऐसा कि स्टेज पर हो गई लड़के की मौत


हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें कि एक दूल्हा स्टेज पर दुल्हन को वरमाला पहना रहा था, इतने में उसे हार्टअटैक आया और उसकी मौत हो गई। बचा दें कि दूल्हे से पहले दुल्हन उसे माला पहना चुकी थी। काफी देर तक लोगों ने इसे उठाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा न होने से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

- शहर के परवाना नगर इलाके के रहने वाले वरिंदर खेड़ा के बेटे सौरभ (28) की बुधवार को शादी थी।
- शादी में समारोह मोगा-फिरोजपुर रोड स्थित एक पैलेस में चल रहा था और बैंड-बाजे के बीच स्टेज पर जयमाला कार्यक्रम शुरू हो चुका था।
- रात करीब 12 बजे दुल्हन ने सौरभ के गले में माला डाली। फिर सौरभ दुल्हन को माला पहनाने ही लगा था कि उसे हार्ट अटैक आ गया।
- पहले वह दुल्हन की तरफ और फिर पीछे की तरफ गिर गया। करीब 15 मिनट तक लाेग पानी पिलाकर उसे होश में लाने की कोशिश करते रहे।
- कोई फायदा होता न देख उसे अस्पताल ले गए। वहां पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

- मृत घोषित करने के बावजूद उसके बचने की आस में परिवार वाले उसे लुधियाना लेकर निकल पड़े।
- रास्ते में जगराओं में एक और डॉक्टर के पास चेक कराया तो उसने भी सौरभ को मृत करार दे दिया।
- माता-पिता का इकलौता बेटा सौरभ मोबाइल व स्टेशनरी की दुकान चलाता था।
- उसके पिता वरिंदर खेड़ा प्रताप रोड स्थित बैंक आॅफ इंडिया में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर हैं। जबकि सौरभ की माता संध्या कस्बा धर्मकोट के निजी स्कूल में प्रिंसिपल हैं।