Header Ads

नागार्जुन की बहू ने शेयर कीं हनीमून की फोटोज, बैक पर दिखा मिसेज अक्किनेनी


साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और बहू समांथा इन दिनों हनीमून ट्रिप पर हैं। हाल ही में समांथा ने सोशल मीडिया में हनीमून ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं। हालांकि इनमें समांथा का फेस नहीं दिख रहा है। एक फोटो में समांथा व्हाइट नाइटी में नजर आ रही हैं और उनके पीछे लिखा है मिसेज अक्किनेनी। बता दें कि दोनों ने 6 अक्टूबर को पहले हिंदू और बाद में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की है। नागा चैतन्य हिंदू हैं, जबकि समांथा क्रिश्चियन फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी के बाद एक रिसेप्शन चेन्नई में हुआ। दरअसल, नागा चैतन्य की मां लक्ष्मी चेन्नई में रहती हैं और उन्होंने अक्टूबर के आखिर में बेटे के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा। इसके बाद नागार्जुन हैदराबाद में एक और रिसेप्शन देंगे।

- नागार्जुन को वैसे तो लोगों ने हमेशा मूंछों वाले लुक में ही देखा है, लेकिन बेटे की शादी में वे बिना मूंछ वाले लुक में नजर आए।
- वहीं, चैतन्य और सामंथा की शादी में राणा दग्गुबती की फैमिली, वेंकटेश, सुरेश बाबू, राहुल रविन्द्रन, वाइफ उपासना के साथ रामचरण तेजा, वेन्नेला किशोर, सुशांत, अदिवि सेश सहित कई सेलेब मौजूद रहे।

बेटे की शादी में नागार्जुन ने जमकर डांस किया। उनके साथ वेंकटेश दग्गुबती भी थिरकते नजर आए थे। डांस की फोटो भी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।