Header Ads

इस एक्‍ट्रेस का 90 साल तक बॉलीवुड में रहने का है प्‍लान, बोलीं- मैं बेस्ट हूं


मुझे ग्रेड से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बेस्ट हूं, यह मैं जानती हूं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए मैं लंबी रेस का घोड़ा हूं। मैंने 90 साल तक इस इंडस्ट्री में रहने का प्लान बनाया है। मुझे ग्रेड से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बेस्ट हूं, यह मैं जानती हूं।'' यह कहना है मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली आईं अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का।

 खुद को करियर फोकस्ड बताते हुए कल्कि ने कहा कि अभी कई किरदार बाकी हैं जिसे मैं निभाना चाहती हूं। मेरे फैन्स मुझे हमेशा नये किरदार में, नई प्रोजेक्ट के साथ सिनेमाघरों में देखेंगे। करना चाहती हैं ऐतिहासिक फिल्‍म...

- कल्कि कहती हैं कि मेरा ड्रीम ऐतिसाहिक पर्सन पर बायोपिक फिल्म में काम करना है।
-पद्मावती में दीपिका पादुकोण के अभिनय की सराहना करते हुए उन्‍होंने कहा कि वह भी ऐसे रोल करना चाहती हैं।
जल्‍द दिखेंगी वेब सीरीज में
- कल्कि जल्द ही दिल्ली में जोया अख्तर द्वारा निर्देशित नई वेब सीरीज की शूटिंग करेंगी।
- दिल्‍ली के बारे में बात करते हुए कलकि कहतीं हैं कि यह शहर खाने से लेकर शॉपिंग तक हर चीज में बेस्ट है।