Header Ads

शादी के 8 घंटे बाद ही हो गई दुल्हन की मौत, पीहर से डोली की जगह उठी अर्थी



यहां एक दुल्हन की फेरे लेने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुल्हन को बुखार था। फेरे लेने के बाद बुखार औऱ तेज हो गया और कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई। सुबह उसकी डोली की जगह अर्थी उठी।

– अजीतगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुर्जा की ढाणी में रविवार रात को एक पिता ने दो बहनों की शादी खुशी-खुशी की रात को सात फेरों के बाद छोटी बेटी की तबीयत खराब हो गई जिसकी अजीतगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

– सोमवार को बड़ी बेटी की डोली विदा की इसके बाद छोटी बेटी की अर्थी पिता के घर से निकलने का दृश्य देखकर हरेक व्यक्ति का दिल पसीज गया तथा आंखों में आंसू नहीं रोक सका।
– बुर्जा की ढाणी में रहने वाले कजोड़मल बलाई अपनी दो बेटियां कौशल्या और संतोष की शादी चिमनपुरा (शाहपुरा) में रहने वाले बाबूलाल बलाई के बेटे विक्रम और विनोद से रविवार की तय थी।
– रविवार को बारात आने के बाद शादी की सारी रस्में परिवार और रिश्तेदारों ने खुशी-खुशी पूरी की।
– रविवार रात को दोनों बेटियों ने दूल्हों के साथ सात फेरे लिए, इसके बाद छोटी बेटी संतोष की अचानक तबीयत खराब हो गई।
– संतोष को अजीतगढ़ के एक निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

बड़ी की डोली तो छोटी की निकली अर्थी

– कई दिनों से बेटियों के शादी की खुशियों से घर आंगन खुशियों से भरा था, लेकिन सोमवार अल सुबह करीबन 5 बजे संतोष की मौत के बाद खुशियां काफूर हो गई।
– गम में तब्दील गांव का हरेक व्यक्ति एक-दूसरे आदमी के चेहरे की ओर देखकर चुपचाप घटना के सदमें में डूबे हुए आंखों से आंसू नहीं रोक सके। बडी बेटी कौशल्या की डोली रवाना की गई।

छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

– इसके बाद संतोष का शव घर लेकर पहुंचे लोगों एवं परिजनों ने अंतिम यात्रा की रस्में निभाई।- लाल जोड़े में पिता के घर से अर्थी श्मशान की ओर निकली तो गांव का हरेक व्यक्ति तथा आसपास के ग्रामीण इलाके से लोग शोक में डूब गए।
– श्मशान में लड़की के छोटे भाई ने मुखाग्नि देकर बहन को डोली के बजाय संसार से विदा करने का दृश्य देखकर उपस्थित जनसमुदाय की आंखें भर आई।