Header Ads

मिठाई खाने से पहले इनसे परमिशन लेते हैं हनी सिंह, जानें कौन है ये शख्स


हनी को कार्डियो एक्सरसाइज बिल्कुल अच्छी नहीं लगती मगर वर्कआउट की शुरुआत इसी एक्सरसाइज से होती है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार रैपर यो यो हनी सिंह का जब कोई नया म्यूजिक एल्बम लॉन्च होता है तो गाने के साथ ही उनका लुक भी यूथ्स में पॉपुलर हो जाता है। हनी को यह परफेक्ट लुक्स न केवल उनके हेयर ड्रेसर और आउटफिट डिजाइनर देते हैं बल्कि उनके पर्सनल फिटनेस ट्रेनर अमिंदर सिंह भी बड़ा रोल अदा करते हैं। अमरिंदर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं और मंगलवार को एक फिल्‍म की लांचिंग के सिलसिले में दिल्‍ली आए थे। वह कई टीवी आर्टिस्‍ट को फिट रहने के फंडे बताते हैं। मुझे उन्हें डांट तक लगानी पड़ जाती है...

- अमिंदर ने बताया, ‘हनी सिंह हर काम के लिए डेडिकेटेड हैं। वर्कआउट करने में भी वह कोई आनाकानी नहीं करते, लेकिन कुछ एक्सरसाइज करने में वह इतनी बहानेबाजी करते हैं कि मुझे उन्हें डांट तक लगानी पड़ जाती है।

- उन्होंने हनी को कार्डियो एक्सरसाइज बिल्कुल अच्छी नहीं लगती मगर वर्कआउट की शुरुआत इसी एक्सरसाइज से होती है। जब हनी डांटने से भी नहीं मानते तो मैं उन्हें ट्रेनिंग न देने की धमकी देकर अपनी बात मनवाता हूं। लेकिन एक चीज ऐसी है जिस पर वह कंट्रोल नहीं कर पाते।

- दरअसल, खाने के मामले में हनी से जितना चाहे परहेज करवा लीजिए मगर मिठाई देखते ही उनके मुंह में पानी आ जाता है और वह खुद को नहीं रोक पाते। लेकिन मेरे डर से मिठाई खाने के लिए वह पहले मुझे फोन करते हैं। जब वह ज्यादा मिठाई खा लेते हैं, उसके अगले दिन मैं उनसे ज्यादा वर्कआउट करवाता हूं।