FB पर शेयर करता है लग्जरी लाइफ की फोटो, तंगी आई तो कर ली लूट
लग्जरी लाइफ जीने के शौक ने यहां के एक मिडिल क्लास लड़के को शातिर चोर और लुटेरा बना दिया।
लग्जरी लाइफ जीने के शौक ने यहां के एक मिडिल क्लास लड़के को शातिर चोर और लुटेरा बना दिया। अजय चौधरी नाम के इस लड़के को हाल ही में एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
यह बंदूकों के साथ फेसबुक पर अपनी फोटोज शेयर करता था। इसके पिता एक छोटी-सी दुकान चलाते हैं।
हाल ही में राजस्थान के फतेहपुर में एक ज्वैलरी शॉप पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पुलिस ने अजय चौधरी, दिनेश आचार्य उर्फ लारा, अजय सैनी और रामकरण को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि लग्जरी लाइफ जीने की चाहत में अजय चौधरी और उसके साथियों ने लूटपाट की योजना बनाई थी। इसी के तहत सुनसान इलाके में स्थित भगवती ज्वैलर्स शॉप में लूट की गई। क्रिकेट सट्टे में पैसे हारने के चलते आरोपी पैसे की तंगी का सामना कर रहे थे।
- पुलिस ने अजय चौधरी, अजय सैनी और दिनेश को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
वहीं रामकरण जाट को ज्यूशियल कस्टडी में भेज दिया है। एक अन्य आरोपी अनिल धायल निवासी अभी फरार चल रहा है।
फेसबुक पर डाल रखे हैं हथियारों के साथ फोटो
आरोपी अजय चौधरी ने अपनी फेसबुक वॉल पर विभिन्न हथियारों के साथ अपनी फोटो अपलोड कर रखी है। फेसबुक पर मकाऊ (चीन) के मकानों तथा विभिन्न लक्जरी गाड़ियों, वाहनों के साथ भी अपनी फोटो डाल रखी है।
पुलिस के अनुसार इसी हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल की चाहत उसे अपराध जगत की तरफ ले गई। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।
ये सामान किया जब्त
अजय चौधरी के घर से लंबी बैरल का एक देशी कट्टा, लूटे गए 4.5 ग्राम सोने के जेवर, 630 ग्राम चांदी के आभूषण। दिनेश उर्फ लारा के घर से 18.5 ग्राम सोने के आभूषण, 620 ग्राम चांदी के आभूषण और 23 हजार रुपए। अजय सैनी के घर से 6.5 ग्राम सोने और 645 ग्राम चांदी के जेवर जब्त किए हैं।


Post a Comment