लहंगा या सूट नहीं बेस्ट फ्रेंड की शादी पर पहनें खूबसूरत शरारा इन बॉलीवुड डीवाज़ की तरह
फेस्टिव सीज़न खत्म होने के साथ ही शादी सीज़न शुरू हो चुका है और एक बार फिर आप पर प्रेशर है स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने का वो भी अपने देसी अवतार में. हमें पता है कि जब बात आती है
शादियों की और एथनिक आउटफिट्स की तो हमारे दिमाग में या तो लहंगे आते हैं या फिर सूट और साड़ियां, लेकिन ये सब तो बहुत कॉमन हैं.
जब अलग दिखना हो तो आउटफिट भी तो एकदम हटके होना चाहिए. तो आपकी इसी प्रॉब्लम का सोल्यूशन है शरारा, जो इन दिनों बॉलीवुड डीवाज़ का फेवरेट बना हुआ है.
अभी बीते फेस्टिव सीज़न में बॉलीवुड डीवाज़ ने जमकर फ्लॉन्ट किया अपना देसी स्वैग शरारों में.
शरारे की खास बात ये है कि ये ग्रेस या एलिगेंस में लहंगे या साड़ी से बिल्कुल भी कम नहीं है पर इन सभी आउटफिट्स से कहीं ज़्यादा कंफर्टेबल और ईज़ी-टू-कैरी है.
और तो और शरारा पहनकर आप खुलकर, बिना किसी टेंशन के डांस भी कर सकती हैं. शरारे के वर्क और एम्बेलिशमेंट्स के हिसाब से आप इसे शादी के किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.


Post a Comment