राधे मां को देख ड्यूटी छोड़ सेवा में जुटा CISF अधिकारी, खिंचवाई फोटोज
इसी तरह कुछ दिनों पहले दिल्ली के विवेक विहार पुलिस स्टेशन में राधे मां एक SHO की कुर्सी पर जा बैठी थीं।
विवादों में रहने वाली राधे मां फिर एक बार चर्चा में है। इस बार वे एक सीआईएसएफ अधिकारी संग फोटो खिंचवाने को लेकर सुर्खियों में आईं हैं। आरोप है कि एयरपोर्ट पर राधे मां को देख सीआईएसएफ अधिकारी ड्यूटी छोड़ उनकी आवभगत में लग गया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। बता दें कि इसी तरह कुछ दिनों पहले दिल्ली के विवेक विहार पुलिस स्टेशन में राधे मां एक SHO की कुर्सी पर जा बैठी थीं। जिसके बाद पुलिस अधिकारी को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। सामने आया वीडियो...
- एयरपोर्ट की कार में जा रही राधे मां का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का बताया जा रहा है।
- वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राधे मां अपने भक्तों के साथ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए आगे बढ़ रही हैं।
- वहां तैनात एक अधिकारी उनके पास आता है और उनकी जांच करने की जगह सिर झुकता है। इसके बाद वह राधे मां के साथ सेल्फी के लिए आग्रह करता है। इसके बाद एयरपोर्ट का ही एक कर्मचारी उनकी तस्वीरें निकलता है।
- वीडियो सामने आने के बाद फोटो खिंचवाने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की डिमांड हो रही है। फिलहाल फोटो खिंचवाने वाले अधिकारी की पहचान नहीं हो सकी है।
एक पुलिस अधिकारी की जा चुकी है कुर्सी
- इससे पहले राधे मां दशहरे की रात दिल्ली के विवेक विहार थाने में पहुंचीं और एसएचओ की कुर्सी पर विराजमान हो गईं।
- यह फोटो वायरल होते ही हंगामा खड़ा हो गया। फोटो में खुद विवेक विहार एसएचओ संजय शर्मा हाथ जोड़े राधे मां के बगल में खड़े थे।
- उन्होंने अपने गले में राधे मां की लाल चुन्नी डाली हुई थी। उनकी मेज पर गुलाब की पंखुड़ियां फैली थी।
- राधे मां न सिर्फ एसएचओ की कुर्सी पर विराजमान हुईं बल्कि एसएचओ और थाने के कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका नतमस्तक होकर स्वागत किया। कई पुलिसकर्मियों ने राधे मां का आशीर्वाद लिया था।
- उस रोज वह लालकिले के पास होने वाली एक रामलीला से होती हुई देर रात थाने पहुंची थीं। मामले को गंभीर मानते ही एसएचओ साहब को सस्पेंड कर दिया गया था।


Post a Comment