ये एक्ट्रेस इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को मारना चाहती है थप्पड़, सामने आई वजह
साउथ एक्ट्रेसेस पर दिए कमेंट पर हिना खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब ये एक्ट्रेस उन्हें थप्पड़ मारना चाहती हैं।
पहले तो एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और खुश्बू ने उनकी जमकर क्लास लगाई और अब ये एक्ट्रेस उन्हें थप्पड़ मारना चाहती हैं। ये एक्ट्रेस हैं कृति खरबंदा, जो जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म 'शादी में जरूर आना' में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और जब हिना के कमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो हिना को जोरदार थप्पड़ लगाना चाहती हैं। साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं कृति...
साउथ फिल्मों का हिस्सा रह चुकी कृति ने कहा, 'मुझे देखें मैं भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री हूं और मैं कोई मोटी नहीं हूं। वेट बढ़ाना और घटाना फिल्म में रोल की डिमांड पर निर्भर करता है। इस बात का इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाना? मैं हिना खान की बहुत इज्जत करती हूं वो टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं। लेकिन मुझे उनके इस बयान पर बहुत गुस्सा आया है'।
कृति ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि साउथ की ज्यादातर एक्ट्रेस बबली लुक की हैं, इसका ये मतलब नहीं कि वो मोटी या भद्दी हैं। रोल के हिसाब से तो मेल एक्टर्स को भी कई बार वेट बढ़ाना पड़ता है तो क्या आप इस बात का मजाक उड़ाएंगे। अगर हिना से फिल्म के लिए वेट बढ़ाने की बात कही गई होगी तो ये उनके रोल की डिमांड होगी।
कृति ने कहा तमन्ना, काजल अग्रवाल, समांथा रुथ प्रभु या अन्य साउथ की एक्ट्रेसेस के लिए वेट बढ़ाना या घटाना खुद का इश्यू है। अगर हमें लगता है कि वेट बढ़ाना चाहिए तो हम बढ़ाते है और घटाना होता है तो हम घटाते हैं।
उन्होंने गुस्से में कहा कि कोई सूली पर नहीं चढ़ा रहा है आपको कि आपको वजन बढ़ाना ही है। मुझे तो किसी ने भी ऐसा करने के लिए नहीं कहा। हां, फिल्म 'शादी में जरूर आना' के लिए मुझे थोड़ा वेट बढ़ाने के लिए कहा गया था। डायरेक्टर रत्ना सिन्हा ने मुझे कहा था कि वे नहीं चाहती कि फिल्म में मैं रेग्यूलर जिम वाले लड़की की तरह दिखूं। मेरा कैरेक्टर एक बबली यंग गर्ल का है। तो क्या मैं रत्ना जी के खिलाफ बोलने लगूंगी। नहीं, लेकिन हिना की बात पर मुझे गुस्सा आ रहा है।
साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी कृति ने अपने करियर की शुरआत 2009 में तेलुगु फिल्म बोनी से की थी। इसके बाद उन्होंने कई कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया। 2016 में उन्होंने फिल्म राज रीबूट के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी थे। इसके बाद वो फिल्म गेस्ट इन लंदन में भी नजर आईं। उनकी फिल्म शादी में जरूर आना 10 नवंबर को रिलीज हो रही है।


Post a Comment