Header Ads

ईशा देओल बनी मॉम,प्यारी सी बेटी को दिया जन्म


बॉलीवुड़ में काफी लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली ईशा देओल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है
 कि ईशा  प्यारी सी बेटी कि मॉम बन गई है। रविवार रात ईशा ने एक बेटी को जन्म दिया है।  जिसको लेकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

सोशल साइट पर एक्टिव रहने वाली ईशा अक्सर अपनी प्रेग्नेसी की फोटों कि वजह कई बार सुर्खियों में नजर आ चुकी है।
 हालहि में दीवाली पार्टी में वह अपने बेबी बंप के साथ नजर आई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देआल ने साल 2012 में भरत तख्‍तानी से शादी की थी।
दो महीने पहले गोदभराई के साथ-साथ दोनों ने दोबारा सात फेरे लिए थे। अगर बात हेमा को लेकर करें तो हेमा मालिनी दूसरी बार नानी बनी हैं।
 उनकी छोटी बेटी अहाना देओल ने 2014 में बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की थी। जोड़ी के बेटे डेरिन वोहरा का जन्म 11 जून, 2015 को हुआ था।