सिंगापुर बॉक्सिंग रिंग में भारतीय मूल के बॉक्सर की मौत
सिंगापुर में भारतीय मूल के 32 वर्षीय थाई-किक बॉक्सर की रिंग में मौत हो गई। मुकाबला शुरू होने के पहले राउंड के बाद ही दूसरे राउंड में यह घटना घटी।
दरअसल, शनिवार की शाम मैरीना बे सैंड्स में एशियन फाइटिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के बाद प्रदीप सुब्रमण्यम का मुकाबला यूट्यूब के दिग्गज स्टीवन लिम के साथ था।
मैच शुरू होने के बाद पांच मिनट बाद ही रैफरी ने गौर किया कि सुब्रमण्यम की नाक से खून निकल रहा है। जिसके बाद रेफरी ने इशारा करते हुए मैच को बीच में ही रोक दिया और लिम को विजयी घोषित कर दिया।
स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक, कुछ देर बाद भी सुब्रमण्यम ने अपने सिर को झटका और कोने में खड़ा रहा। इसके बाद उसने मदद मांगने के लिए अपना हाथ रिंग से बाहर कर दिया। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Post a Comment