दीवार पर दिख रहे इन साधारण से डॉट्स का सच जानकर आप रह जाएंगे हैरान
इन डॉट्स में है कुछ ऐसा जो आपकी सोच से भी परे है।
अगर ज़िंदगी में कोई एडवेंचर न हो तो ज़िंदगी बड़ी बोरिंग सी हो जाती है। लेकिन ऐसा एडवेंचर भी किस काम का जिसमें जान जाने की रिस्क हो। कई बार हमें ऐसे लोग नजर आ जाते हैं जो अपनी ज़िंदगी दांव पर लगाकर जानलेवा स्टंट्स परफॉर्म करते हैं। ऐसे लोगों को हम 'खतरों के खिलाड़ी' कहते हैं।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंसान ही 'खतरों के खिलाड़ी' होते हैं। जानवरों को भी खतरों से खेलने का शौक होता है। आज हम आपको जानवरों का ऐसा ही एक स्टंट दिखाने जा रहे हैं। डैम की दीवारों पर आपको जो छोटे-छोटे डॉट्स नजर आ रहे हैं दरअसल वो कोई मामूली से डॉट्स नहीं बल्कि कुछ जानवर हैं। जो इस डैम की दीवार पर कुछ तूफानी करने के लिए जाने जाते हैं।
नार्थ इटली के ग्रान पैराडाइसो नेशनल पार्क की ये खूबसूरत तस्वीरें वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर पाओलो सीमंडी ने अपने कैमरे में कैद की हैं। जब उन्होंने इन तस्वीरों को ज़ूम किया तब नजारा बहुत अलग था।


Post a Comment