Header Ads

'बिग बॉस' में ढिंचैक पूजा को हुआ प्यार, तो अर्शी ने किया ब्वॉयफ्रेंड का जिक्र


बिग बॉस-11 में कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी के एविक्शन के बाद लव त्यागी घर के नए कैप्टन बन गए हैं।

 कैप्टनसी के लिए उन्हें सपना चौधरी, बंदगी कालरा के साथ एक टास्ट करना था जिसमें लव जीत गए और घर के नए कैप्टन बन गए। बता दें, कैप्टन बनने के बाद अब लव 2 हफ्तों तक नॉमिनेशन से सेफ हैं। लव के प्यार में पड़ी ढिंचैक पूजा...

- एपिसोड में ढिंचैक पूजा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं।
- ढिंचैक शो में कंटेस्टेंट लव त्यागी की तरफ अट्रेक्ट होती नजर आईं।
- दरअसल आकाश ददलानी और अर्शी खान से बातचीत के दौरान पूजा ये कहती दिखीं कि हिना-शिल्पा ने कहा कि लव उन्हें लाइफ करते हैं इसलिए वे भी उन्हें प्यार करने लगी हैं।
अर्शी में किया रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा
- इसी बीच शो में अर्शी खान भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करतीं नजर आईं।
- जब बंदगी कालरा ने शो में उनसे हितेन तेजवानी से लिंकअप की बात की, तो अर्शी ने ये साफ कर दिया कि वे रिलेशनशिप में हैं।
- अर्शी ने इस दौरान कहा कि उनका शो के बाहर ब्वॉयफ्रेंड हैं और उन्हें इन सब लिंकअप में कोई इंट्रेस्ट नहीं हैं।
ये 9 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
- 'बिग बॉस' में पांचवे हफ्ते एक बार फिर से एविक्शन के लिए नॉमिनेशन की प्रोसेस रखी गई।
- इस नॉमिनेशन में 'बिग बॉस' के मुताबिक दो-दो कंटेस्टेंट को कनफेशन रूम में बुलाया गया। जहां दोनों ने आपसी सहमति के मुताबिक एक सेफ और एक नॉमिनेट हुआ।
- ऐसे में सब्यसाची सतपती, शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, सपना चौधरी, हिना खान, ढिंचैक पूजा, बेनाफशा सूनावाला, प्रियंक शर्मा और बंदगी कालरा को मिलाकर 9 कंटेस्टेंट इस बार नॉमिनेट हुए हैं।
विकास-प्रियंक और ढिंचैक-आकाश में हुआ झगड़ा
- शो में प्रियंक शर्मा और विकास गुप्ता के बीच पहली बार हल्की-फुल्की नोंक-छोंक देखने को मिली।
- इस लड़ाई की वजह अर्शी खान बनीं। जिनकी पर्सनल बाते बोलने के बाद प्रियंक को होस्ट सलमान खान ने काफी लताड़ लगाई थी।
- इसी वजह से विकास से प्रियंक की बहस होती दिखी। ऐसा शो में पहली बार हुआ क्योंकि दोनों रियल लाइफ में काफी क्लोज फ्रेंड दोस्त माने जाते हैं।
- वहीं पूजा और आकाश ददलानी के बीच भी लड़ाई देखने को मिली। हालांकि थोड़ी देर बाद ही दोनों से सॉरी बोलकर लड़ाई खत्म कर ली।