ऐसी हुई वाइफ-हसबैंड की मौत, लोगों ने कहा- ऐसा तो फिल्मों में होता है...
घर आने पर पति दरवाजा नहीं खटखटाते थे, पत्नी को पहले से ही आभास हो जाता था और आकर खड़ी हो जाती थी।
शनिवार को एक बुर्जुग दंपति की एक साथ मौत हो गई। पत्नी के मरने की सूचना मिलते ही पति ने भी हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया। पहले पत्नी की मौत हुई, इस वजह से उसे हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार सुहागन बनाया गया। दोनों की चिता को अगल-बगल जलाया गया।
लोगों ने कहा- ऐसा तो फिल्मों में होता है...
- मामला गोपलपुरा का है। यहां बिशन लाल (70) पत्नी लज्जावती (65) के साथ रहते थे। कृषि विभाग से ड्राइवर के पद से रिटायर्ड बिशन को कभी किसी ने पत्नी से लड़ते नही देखा।
- पड़ोसियों ने बताया - बिशन घर आने पर दरवाजा नहीं खटखटाते थे, पत्नी को पहले से ही आभास हो जाता था।
- शनिवार सुबह लज्जावती को हल्का बुखार था और सुबह 8 बजे उनकी मौत हो जाती है। ये सुनकर बिशन लाल की हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ।
सुहागन बनकर गई पत्नी
- भतीजे राही के अनुसार, ''मौसी लज्जावती की मौत पहले हुई थी, इस कारण उन्हें एक सुहागन महिला का सम्मान दिया गया। पूरे श्रृंगार के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बगल में ही मौसा की भी अंत्येष्टि की गई।''
- बेटे अजय के अनुसार, ''आगरा में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब एक साथ पति-पत्नी की अपने आप मृत्यु हो गई। ऐसा अक्सर फिल्मों में देखने के लिए मिलता है।''


Post a Comment