बिजनेसमैन को एयर होस्टेस से हुआ प्यार, फ्लाइट के अंदर की ऐसी हरकत
मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान में बम और अपहरणकर्ता के होने की चिट्ठी मिलने के बाद फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। धमकीभरी चिट्ठी विमान के वॉशरूम में रखने के आरोप में मुंबई के बिरजू किशोर सल्ला को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि वह जेट एयरवेज को बंद कराना चाहता था। ताकि जिस एयरहोस्टेस से वह एकतरफा प्रेम करता है, वह उसके पास काम मांगने आए। विमानन मंत्री गजपति राजू ने बिरजू को नो फ्लाई लिस्ट में डालने को कहा है। उसके हवाई यात्रा करने पर आजीवन रोक लग सकती है।
- जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-339 ने सोमवार तड़के तीन बजे 122 मुसाफिरों और 7 क्रू मेंबर के साथ मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। थोड़ी देर बाद सीट बेल्ट का साइन आफ होता है तो एयरहोस्टेस टॉयलेट का लॉक खोल नाश्ता परोसने की तैयारी में जुट जाती हैं। इसी बीच सीट संख्या 1-डी पर बैठा शख्स विमान के अगले हिस्से में स्थित वॉशरूम जाता है। उसके बाहर आते ही क्रू की एक मेंबर टॉयलेट जाती है। वहां एक कागज दिखता है, जिसके ऊपरी हिस्से में उर्दू में और नीचे अंग्रेजी में कुछ लिखा है। पढ़ते ही एयर होस्टेस के होश उड़ जाते हैं।
- कागज पर लिखा है... ‘फ्लाइट 9डब्ल्यू-339 को हाइजैकर्स ने कवर कर रखा है। विमान दिल्ली नहीं, पीओके ले चलें। इसमें 12 हाइजैकर्स हैं। लैंडिंग गियर लगाते ही लोगों की चीखें सुनाई देंगी। इसे मजाक न मानें। कार्गो एरिया में विस्फोटक है। दिल्ली में लैंड करने की कोशिश को ब्लास्ट होगा। अल्लाह इज ग्रेट।’
- एयर होस्टेस इसकी जानकारी कप्तान को देती है। पायलट विमान के सभी दरवाजे और कॉकपिट लॉक कर देते हैं। हाइजैकिंग अलर्ट के साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी जाती है। एटीसी विमान अहदाबाद में लैंड कराने को कहता है।
- उधर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी की आपात बैठक होती है। एनएसजी कमांडो और सीआईएसएफ की एंटी हाइजैकिंग टीम रनवे पर मोर्चा संभालती हैं। तड़के 3.50 बजे विमान लैंड करता है। कमांडो के घेरे में विमान को एयरपोर्ट के सुनसान इलाके में खड़ा किया जाता है। कमांडोज मुसाफिरों को बाहर निकालते हैं।
- 3 घंटे की पड़ताल में कुछ नहीं मिला। अब आईबी और अहमदाबाद पुलिस की टीम क्रू मेंबर से पूछताछ शुरू करती है।
- एयर होस्टेस ने बताया कि खत मिलने से पहले सिर्फ 1-डी सीट पर बैठा शख्स ही टॉयलेट गया था। वह शख्स बिरजू सल्ला निकला।
- पूछताछ में बिरजू ने बताया कि मुंबई के ग्रांट रोड स्थित श्रीपति अपार्टमेंट में रहता है। पेशे से कारोबारी है। उसने जल्द ही खत रखने की बात मान ली।
- बोला कि वह जेट की एक एयरहोस्टेस से प्यार करता है। वह जेट एयरवेज को बंद कराना चाहता था। ताकि उस एयर होस्टेस की नौकरी चली जाए और वह काम के लिए उसके पास आए। बिरजू ने कुछ महीने पहले भी जेट के खाने में काकरोच डालकर हंगामा किया था।
- सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को दिल्ली जाने की इजाजत दे दी। पर क्रू इतना डर गया था कि बिना सुरक्षा जाने को राजी नहीं हुआ। विमान में एनएसजी के दो स्काई मार्शल तैनात करने के बाद सोमवार सुबह 10.40 बजे फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुई।
- सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि चिट्ठी में लिखी बातों से पता चल गया था कि खत आतंकी संगठन का नहीं है। खत में विमान को पीओके ले जाने की बात कही थी। जबकि आतंकी उसे आजाद कश्मीर कहते हैं। उर्दू के वाक्य भी अजीब ढंग से लिखे थे। साफ पता चल रहा थ कि अंग्रेजी में लिखकर गूगल ट्रांसलेटर के जरिए उर्दू में ट्रांसलेट किया गया है।
गूगल ट्रांसलेटर के जरिये ऊर्दू में लिखी गई थी अपहरण की धमकी भरी चिट्ठी
- धमकी भरी चिट्ठी में लिखा था- विमान में बम और 12 अपहरणकर्ता हैं। सीधे पीओके ले जाएं।
- कुछ महीने पहले जेट एयरवेज के खाने में कॉकरोच रखकर हंगामा कर चुका है बिरजू।

Post a Comment