Header Ads

छह सालों से अपनी ही पेशाब पी रहा यह व्यक्ति, शरीर में आये ऐसे बदलाव


आपने अभी तक यूरिन थैरेपी के बारे में तो बहुत सुना होगा हर कोई यूरिन थैरेपी से अच्छी तरह से वाकिफ है. लेकिन इस व्यक्ति के दावे दुनिया को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. ब्रिटेन में रहने वाले डेव मर्फी पिछले 6 सालों से अपना ही यूरिन पी रहे हैं.

जिस किसी ने भी यह सूना वह वाकई आश्चर्य चकित हो रहा है आखिर कोई व्यक्ति अपना ही यूरिन क्यों पी रहा है आखिर इसके पीछे क्या कारण है.

उनका ऐसा कहना है कि जब से उन्होंने अपना यूरिन पीना शुरू किया तब से ले कर अब कर उनके शरीर में कई तरह के बदलाव आ रहे है.

उनका कहना है कि यूरिन पिने से उनकी कई बीमारियां ख़त्म हो गई हैं. उन्होंने बताया की यूरिन पीने से उनके वजन में भी फर्क पड़ा है.

यूरिन पिने से उनका करीब 50 किलो वजन कम हो गया है. अब वह पहले से और भी जवान नजर आने लगे हैं. उन्हें यूरिन पीने से अस्थमा की बीमारी से भी मुक्ति मिल गई है.

डेव के अनुसार उन्होंने यह थैरेपी 2011 में प्रारम्भ की थी. हालांकि शुरुआत में तो वह यूरिन को फ्रीज में रख पहले ठंडा करते थे और फिर बाद में उसे पीते थे.

लेकिन अब उन्हें लम्बा इन्तजार नहीं करना पड़ता है. अब वह बिना ठंडा किये ही यूरिन पी लेते है. जब से उन्होंने यूरिन थैरेपी प्रारम्भ की है तभी से उन्होंने खाना खाना बंद कर दिया है.

वह अब फलों का ज्यूस पीते हैं कभी-कभी चिप्स भी खा लेते हैं. डेव ने कहा इससे उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार भी हुआ है. वह पहले से काफी अच्छा महसूस करने लगे हैं.

शायद आप इस बता पर यकीन नहीं करेंगे वह न केवल यूरिन पीते है बल्कि यूरिन से नहाते भी हैं. वह यूरिन से आपने चेहरे की मसाज भी करते हैं.

उन्होंने दावा किया है कि यूरिन से चेहरे की मसाज करने से दर्द नहीं होता है यूरिन से आईवॉश किया जा सकता है साथ ही पैरों को भी साफ किया जा सकता है.

कैंसर, ऐड्स जैसी बीमारियों में असरदार

यूरिन थेरेपी से कैंसर और ऐड्स जैसी बीमारियों में भी असरदार हो सकती है.