Header Ads

जब सलमान ने भी कॉपी की कलाम की हेयर स्टाइल, जानिए उनसे जुड़े कई राज



अब्दुल कलाम का 15 अक्टूबर को बर्थडे है।

उनकी हेयर स्टाइल हमेशा चर्चा का विषय रही है। कहा जाता है कि उनकी इस हेयरस्टाइल की कॉपी खुद सलमान खान ने एक मूवी में की थी, जो बाद में यूथ के फैशन में शामिल हो गई थी।

कई राजनेताओं के कहने पर भी उन्होंने अपने बाल नहीं कटाए थे। जब अब्दुल कलाम राष्ट्रपति की शपथ लेने जा रहे थे तब उनसे प्रमोद महाजन ने कहा था कि अब आप प्रेसिडेंट बनने वाले अपनी हेयर स्टाइल बदल लें। लेकिन कलाम साहब ने साफ मना कर दिया था।


अब्दुल कलाम के हेयर स्टाइलिस्ट रहे अहमद हबीब ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका ये हेयरस्टाइल बिल्कुल अलग था। इन्हें कभी नहीं बदला गया।

- हबी
- कलाम साहब हमेशा बाल कटवाते वक्त बात करते थे तो लगता था कि अपने घर के किसी मेंबर से बात कर रहे हैं। ब अहमद बताते हैं कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर कई हस्तियों के हेयर कटिंग की लेकिन अब्दुल कलाम के साथ अलग ही एक्सपीरियंस था।


- एक बार उनसे शादी न करने की वजह पूछा गया था कि आपने शादी क्यों नहीं की तो मुस्कुराते हुए कहा था कि शादी तो कर ली मिसाइल से ।


- कहा जाता है कि एक दफा उनकी हेयर स्टाइल में थोड़ा चेंज भी किया गया था लेकिन फिर उन्होंने आकर उसे वापस वैसा ही करने को कहा था।


- वे शाम के वक्त किस तरह बिताते हैं जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि नमाज पढ़ने के बाद साउथ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं।


- बाल कटवाने अब्दुल कलाम खुद उनके पास आते थे। कभी लोधी होटल तो कभी साउथा एक्स वाली शॉप पर।


- अहमद हबीब बताते हैं कि तेरे नाम में सलमान खान की जो हेयरस्टाइल थी वो लगभग अब्दुल कलाम की हेयरस्टाइल से इंस्पायरड थी।


- उनकी डेथ के बाद सलमान खान ने लगातार कई ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने अब्दुल कलाम से मिल पाने का दुख जताया था।