फिर कैमरे से चेहरा छुपाते नजर आए शाहिद कपूर, संजय दत्त सहित ये भी दिखे
हाल ही शाहिद कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा के साथ स्पॉट किया गया।
इस दौरान शाहिद एक बार फिर के पूरी तरह से अपने चेहरा छुपाए नजर आए। उन्होंने न सिर्फ अपने हेयरस्टाइल को केप से कवर कर रखा था बल्कि चेहरे को भी रूमाल से छुपाया हुआ था।
वहीं मीरा काफी सिंपल लुक में जींस कुर्ता पहने और मीशा व्हाइट एंड ब्लू कलर की फ्रॉक में नजर आईं। नए लुक को फैन्स से छुपा रहे शाहिद...
शाहिद इन दिनों 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। फिल्म में वे राजा रतन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे जो रानी पद्मावती के पति हैं।
- काफी समय से शाहिद को इसी कैरेक्टर के लुक में यानी लंबे बाल और बढ़ी दाढ़ी में देखा जा रहा था। लेकिन अब नए लुक के मुताबिक उन्होंने बाल छोटे करवा लिए हैं और अपना बियर्ड लुक छोड़ क्लीन शेव हो गए हैं।
- इसी लुक को लाइमलाइट के दूर रखने के लिए वे इन दिनों अपने बालों और चेहरे को कवर करके घूम रहे हैं ताकि कोई उनका ये लुक देख न सके। कुछ दिन पहले भी उन्हें ऐसे ही चेहरा छुपाए हुए देखा गया था।
- बता दें, शाहिद जल्द श्री नारायण सिंह की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में भी नजर आएंगे। शायद शाहिद का ये लुक इस फिल्म के लिए भी हो सकता है।


Post a Comment