Header Ads

ये है दुनिया का सबसे मशहूर और बदनाम फोटोग्राफर, इस वजह से हुआ बैन


दुनिया के सबसे मशहूर फोटोग्राफर Terry Richardson का जानमानी फैशन मैग्जीन्स में काम करने से बैन कर दिया गया है। Vogue, GQ and Vanity Fair जैसी मैग्जीन्स के लिए काम करने वाले टैरी पर लंबे समय से मॉडल्स के साथ छेड़छाड़ और Sexual Assault के आरोप लग रहे थे। आपको बता दें कि लंब समय से आरोप लगने के बावजूद टैरी को लगातारा फैशन मैग्जीन्स के असाइनमेंट मिलते रहे हैं।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टैरी को फैशन असाइनमेंट्स से ज्यादा न्यूड फोटोग्राफ्स क्लिक करने में मजा आता था। ऐसे असाइनमेंट्स के दौरान वे प्रोफेशनल मॉडल्स को टच करते और उनके बेहद करीब हो जाते थे, जिसकी कई मॉडल्स ने शिकायत की। हालांकि हैरानी की बात है कि इस सबके बावजूद टैरी पर लोगों का भरोसा बना रहा।