ताबूत में रखा था शरीर फिर चलने लगी सांसे, फैमिली ने उठाया ये कदम
24 साल के एक शख्स की डेंटल सर्जरी के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर ने उसे मरा हुआ घोषित कर बॉडी फैमिली मेंबर्स को सौंप दी। इसके बाद उस शख्स को ताबूत में रखकर कब्रिस्तान ले जाने की तैयारी ही चल रही थी कि वह अजीबोगरीब तरीके से जिंदा हो गया।
दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में रहने वाले एक शख्स वाटसन फ्रेंकलिन मांदुजानो डोरोटियो को ताबूत में दफना कर कब्रिस्तान ले जाने की तैयारी हो रही थी। पेरू की सिटी टिंगो मारिया में रहने वाले 24 साल के डोरोटियो को हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया था। डोराेटियो ने 21 अक्टूबर को डेंटल सर्जरी कराई थी जिसके बाद उसे फीवर आ गया। उसके लिए डॉक्टर ने जो दवाई दी उससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद उनके शरीर को ताबूत में रख दिया गया। उसी समय फैमिली मेंबर्स ने देखा कि डोरोटियो की सांसें चल रही हैं। उसे फिर से हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी फाइनली मौत हो गई।

Post a Comment