सड़क पर पोछा लगाते दिखी महिला, फिर बाल्टी से निकली ऐसी चीज
अमेरिका के केनटकी शहर में एक महिला सड़क पर पोछा लगाते नजर आई। बाल्टी लेकर जब ये महिला सड़क पर आई तो लोग हैरत में पड़ गए कि आखिर ये ऐसा क्यों कर रही है। जैसे ही कुछ लोगों ने महिला के पास जाकर देखा तभी बाल्टी में कुछ हिलता हुआ नजर आया।
- लोगों ने देखा की बाल्टी में रखा पोंछा अपने आप हिलने लगा। हिलते हुए पोंछे से अचानक एक जीभ बाहर निकली जिसे देख लोग डर कर पीछे हट गए। जब असलियत सामने आई तो लोग हंसी नहीं रोक पाए। असल में वो पोंछा नहीं बल्कि महिला का डॉग था जिसे हैलोवीन कॉन्टेस्ट के लिए इस ढंग से ही तैयार किया गया था।
- काले रंग के डॉग को इस तरह सजाया गया था कि पोंछे और उसमें अंतर करना मुश्किल हो गया था।

Post a Comment