Header Ads

अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान के बारे जाने और भी अनजानी बातें


सलमान खान जिस नाम से आजकल हर कोई परिचित है लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान खान को यह नाम बनाने में कितना वक्त लगा क्या था सलमान का बैकग्राउंड आखिर सलमान खान फिल्मों में कैसे आए. सलमान खान की पहली फिल्म कौन सी थी.

सलमान खान का असली नाम क्या है किस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी ऐसे कौन से कारण थे जिनके लिए सलमान खान हमेशा सुर्खियों में रहे ऐसे कितने विवाद है जो सलमान खान से जुड़े हुए हैं.

आखिर सलमान खान की कितनी गर्लफ्रेंड थी जिन्हें वह छोड़ चुके हैं या फिर यह कहो कि अभी सलमान खान की गर्लफ्रेंड कौन है ऐसी सभी जानकारियां आज मैं इस स्टोरी के जरिए आप को देने जा रहा हूं.

सलमान खान जिनका जन्म सन 1965 दिसंबर महीने में हुआ था सलमान खान इनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान था जिसे बाद में सिर्फ सलमान खान कर लिया . सलमान खान की माता का नाम सुशीला चरक उर्फ़ सलमा खान है.

सलमान खान सलमा और सलीम के सबसे बड़े बेटे हैं सलमान खान के पिता सलीम खान फिल्मों में लेखक है. इनकी  सौतेली मां का नाम हेलन है जो एक बॉलीवुड की अभिनेत्री भी है सलमान खान ने बॉलीवुड में एंट्री सन 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से किया था जिसमें सलमान खान ने एक सपोर्टिंग एक्टर का रोल किया था.

सलमान खान को असली पहचान सन 1989 फिल्म मैंने प्यार किया से मिली, सलमान खान से कहीं किस्से  जुड़े हुए हैं, बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और कुंवारे एक्टर है. जो हमेशा लडकियों के दिलो पर छाये रहते है .सलमान खान की जिंदगी में अब तक कई लडकियां आ चुकी है.

सलमान खान का पहला प्यार 1980 के दशक में सबसे सुंदर अभिनेत्री संगीता बिजलानी से था संगीता बिजलानी से उनका यह प्यार कुछ वर्षों के लिए रहा संगीता बिजलानी उस समय मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी थी संगीता बिजलानी के बाद सलमान खान की जिंदगी में आने वाली जो दूसरी लड़की थी उसका नाम था सोमी  से सलमान का प्यार  ज्यादा  नहीं रहा .

फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार बहुत चर्चित था उस समय सलमान खान ऐश्वर्या राय के लिए बहुत ही ज्यादा पजेसिव थे  ऐश्वर्या राय से सन 2002 में सलमान का साथ छोड़ दिया.

ऐश्वर्या  से ब्रेकअप के बाद सलमान खान ने ऐश्वर्या राय की तरह ही दिखने वाली नेहा उल्लाल को एक फिल्म के लिए साइन किया , इस फिल्म का नाम लकी  था इस फिल्म में  नेहा और सलमान एक दूसरे के करीब आए और इन दोनों के बीच प्यार की बातें सामने आई थी.

कैटरीना कैफ एक विदेशी मॉडल थी जिसके साथ सलमान खान के प्यार के बहुत चर्चे हुए थे .कैफ को  भारत में नाम और पहचान  सलमान खान की वजह से ही मिला है, आज कैफ एक शानदार अभिनेत्री है.

क्लाउडिया जो कि एक जर्मन मॉडल थी काफी दिनों तक सलमान और क्लाउडिया के प्यार की बाते आती रही थी. फिर आई जरीन खान जिसे सलमान खान ने फिल्म वीर में लांच किया था.

 लूलिया वंतूर जो एक रोमेनिया की मॉडल और अभिनेत्री है, आज कल सलमान खान और लुलिया के प्रेम के चर्चे आम है,खबर तो ये भी है की सलमान और लुलिया शादी भी कर सकते है.

सलमान की शादी कब होगी ये शायद ही हम बता पाए मगर इस साल ईद पर सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट आ रही है जो शायद बॉलीवुड में एक धमाका करें ट्यूबलाइट ईद पर रिलीज हो रही है और यह कहा जा रहा है कि शायद ट्यूबलाइट  बाहुबली 2 को टक्कर दे पाए.

17 फरवरी  2006 को चिंकारा  हिरन का शिकार करने के लिए एक साल  की जेल भी हुई थी। उच्च न्यायलय  में अपील के दौरान सजा पर रोक लगा दी गई थी। 6 मई सन 2015 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुअनी गई ,जिसके बाद सलमानको जमानत पर रिया कर दिया गया .

8 सितम्बर सन 2002 को लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण फुटपाथ पर सोये एक व्यक्ति की जान चली गई थी जिसमे सलमान को गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिर जमानत पर छोड़ दिया .

वैसे तो सलमान से जुड़े कई किस्से है कुछ खट्टे और कुछ मीठे भी लेकिन हम इतने किस्से लिख नहीं सकते ,वरना आप पड़ते पड़ते थक जायेगे ,तो आज के लिए बस इतना ही .धन्यवाद