बोल्ड लुक में दिखीं 'बिदाई' की एक्ट्रेस, हॉलिडे एन्जॉय करते शेयर कीं Photos
टीवी सीरियल बिदाई: सपना बाबुल का की एक्ट्रेस रही सारा खान इन दिनों तंजानिया में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं।
उन्होंने हॉलिडे करते हुए कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में समुद्र में मस्ती करतीं दिख रही हैं।
उन्होंने ऑरेंज कलर का बैकलेस टॉप और हॉट पैंट पहन रखी है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है इन सीरियलों में किया काम.
..
सारा खान ने बात 'हमारी पक्की है' (2010), 'राम मिलाई जोड़ी' (2012), 'सपने सुहाने लड़कपन के' (2013), 'ससुराल सिमर का' (2015), 'भाग्यलक्ष्मी' (2015), 'संतोषी मां' (2016), 'वो तेरी भाभी है पगले' (2016) सहित कई सीरियलों में काम किया है। फिलहाल वे 'शक्ति: अस्तित्व के विश्वास की' में नजर आ रही हैं।


Post a Comment