मैं एक्ट्रेस के घर जाता उसके साथ सब कुछ करता और वापस लौट आता
गैंग्स ऑफ वासेपुर, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बायोग्राफी एन ऑर्डिनरी लाइफ 25 अक्टूबर को लॉन्च हो जाएगी. उनकी बायोग्राफी लॉन्च होने से पहले ही कुछ किस्से वायरल हो गए है.
एक खबर के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दिकी और एक्ट्रेस निहारिका सिंह के बारे में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है की नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने सिर्फ सेक्स के लिए निहारिका सिंह का इस्तेमाल किया है.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी और एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने 2012 फिल्म मिस लवली में एक साथ काम किया था. जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.
एक दिन फिल्म के एक डांस की शूटिंग चल रही थी अचानक मेरी को-स्टार निहारिका को अचानक सर्दी हो गई जिस वजह से वह काफी चुप रहने लगी थी.
वह इसके बाद मुझसे दूरी बनाने लग गई थी. हालांकि मुझे यह समझ नहीं आ रहा था की आखिर यह हो क्या रहा है. हालांकि वह बहुत कम बात करती थी वह सोशल और फ्रेंडली भी नहीं थी.
उस समय मुझे ऐसा लगा की यही सही वक्त है जब निहारिका से पूछना चाहिए कि आखिर हुआ क्या है. हालांकि उससे में पहले भी इस बारे में बात चूका था. एक बार मैंने उसे अपने घर पर अपने हाथो से बना मटन खाने के लिए बुलाया. उस दिन उसने पूरा खाना खाने के बाद खूब तारीफ की.
नवाज के अनुसार अपने घर खाना खाने के बाद निहारिका ने भी उन्हें अपने घर मटन खाने के लिए बुलाया था.
जब वह निहारिका के घर खाना खाने गए तो दरवाजा खुलते ही घर की चकाचौंध देखकर वह काफी हैरान हो गए थे. उस समय मेरे पास तारीफ़ के लिए एक भी शब्द नहीं थे
निहारिका ने उस दिन सॉफ्ट फॉक्स फर पहन कर रखा हुआ था जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही थी. उस दिन उनकी खूबसूरती के आगे रोशनी भी फीकी लग रही थी और मैं तो ठहरा गांव का आदमी. मैंने उसे कस के बाहों में भरा और सीधे बेडरूम में ले गया.
हम प्यार में पूरी तरह डूब गए थे. मेरा और निहारिका का रिलेशनशिप इस तरह शुरू हुआ. यह एक ऐसा रिश्ता था जिसके बारे में मैं भी नहीं जानता था कि महज डेढ़ साल में ही टूट जाएगा.
नवाज एक ही वक्त में किसी और लड़की के साथ भी रिलेशनशिप में थे. सुजैन नामक एक लड़की न्यूजर्सी की थी जो न्यूयॉर्क में ही रहती थी. नवाज और सुजैन की पहली मुलाक़ात यही हुई थी दोनों के बिच नजदीकियां बढ़ने लगीं नवाज के साथ रहने के लिए सुजैन मुंबई आ गई.
निहारिका कुछ प्यार भरी बातें मुझसे करना चाहती थी लेकिन मैं खुदगर्ज था मेरा तो एक ही लक्ष्य होता था. मैं उसके घर जाता और उसके साथ सब कुछ करता और वापस लौट आता.
एक बार जब मैं निहारिका घर गया तो मैंने उसकी कमर के आसपास हाथ फेरना शुरू किया और उसे बाहों में भरने की कोशिश रहा था तो उसने धक्का देकर कहा नवाज नहीं. मैं अब कभी नहीं मिलना चाहती हु जो होना था वह हो चुका.
मैं उस समय निहारिका के सामने खूब गिड़गिड़ाया, रोया भी और माफी भी मांगी. लेकिन निहारिका नहीं मानी क्यों की उसने सब ख़त्म करने के बारे में सोच लिया था. अंत में इस तरह निहारिका से मेरा ब्रेकअप हुआ था.


Post a Comment