इस बॉलीवुड एक्टर ने उड़ाया मोदी का मजाक, वीडियो हुआ वायरल
टेलीविजन के सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस से अपनी काश पहचान बनाने वाले एक्टर एजाज खान आये दिन अपने विवादित बयानों और वीडियो से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर ही लेते है.
कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में एजाज खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए उनका काफी मजाक बना रहे हैं.
एजाज येअपने वीडियो में कहा की नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से कई व्यक्तियों के सपने टूट गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एजाज खान ने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई फिल्मों में अभिनय किया है.
एजाज खान जब रियलिटी बिग बॉस में आए थे तब वह अपने मनोरंजक रवैये के कारन काफी मशहूर हुए थे.
उनका यही रवैया उनकी लोकप्रियता का कारण बना था. हालांकि एजाज खान रियलिटी शो बिग बॉस तो जित नहीं सके थे. लेकिन उन्होंने बिग बॉस घर में अपनी ख़ास मौजूदगी अपने अंदाज में दर्ज कराई थी.
जिसकी सभी ने काफी तारीफ़ भी की थी. रियलिटी शो बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे थे. देखा जाए तो एजाज खान पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार को काफी निशाना बना रहे है.
बीजेपी के साथ साथ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर काफी कटाक्ष कास रहे है.
हाल ही में एजाज खान ने गौरक्षा के नाम पर मारे जा रहे मुसलमानों के लिए नरेंद्र मोदी और योगी जी पर अपनी भड़ास निकाली थी. इस बार एजाज ने फिर पीएम मोदी को अपना निशाना बनाया है.
वीडियो में एजाज एक गाने की रिकॉर्डिंग की बात कर रहे हैं. उनके अनुसार इस गाने के बोल हैं दे गोली जब एजाज से पूछा गया कि वो किस गोली की बात कर रहे हैं तो उन्होंने बताया की मैं तो उस गोली की बात नहीं कर रहा हु जो प्रधानमंत्री जी देशवासियों को खिला रहे है.
उनका कहना है की मोदी जी की गोलियों को खाकर देश की जनता का पेट खराब हो रहा है.
एजाज खान ने अपनी बात आगे कहते हुए कहा है की मैंने ऐसा सोचा था कि मैं भी देश में मजे लूंगा लेकिन जबसे मोदी आया है तभी से सब खराब हो गया है. एजाज खान ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा मोदी के आने से कई व्यक्तियों के सपने बर्बाद हो गए है


Post a Comment