Header Ads

शाहरुख की डाई हार्ड फैन है ये एक्ट्रेस, ‘रागिनी..’ में दे रही जमकर बोल्ड सीन्स


एकता कपूर की हॉरर वेब सीरीज रागिनी एमएमएस 2.0 काफी फेमस हो रही है।

इस सीरीज के साथ ही करिश्मा शर्मा भी अपने बोल्ड अंदाज के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें करिश्मा इससे पहले पवित्र रिश्ता, प्यार तूने क्या किया ,ये है मोहब्बतें, लव बाय चांस, आहट और फियर फाइल्स में काम कर चुकी हैं।

यही नहीं करिश्मा ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी काम किया है। फिलहाल करिश्मा ‘रागिनी एमएमएस 2.0’ में हॉटनेस से सनी लियोनी को टक्कर दे रही हैं।

आपने ‘प्यार का पंचनामा 2’फिल्म में काम किया है। क्या आगे भी कोई फिल्म कर रही हैं?
हां। मैं दो और फिल्में कर रही हूं लेकिन उनकी डिटेल्स अभी रिवील नहीं कर सकती हूं। क्योंकि मुझे मना किया गया है।

आपके फेवरेट एक्टर कौन है, साथ ही किस एक्टर के साथ आप फिल्म करना चाहेंगी?
मैं शाहरुख खान की जबदस्त फैन हूं या फिर आप कह सकते हैं कि मैं उनकी डाई हार्ड फैन हूं। मैं उनसे इतना प्यार करती हूं कि उन्हें फिल्मों में भी मरते हुए नहीं देख सकती। अगर उनके साथ काम करने का मौका मिला तो पक्का मैं खुशी से पागल हो जाउंगी।