इस एक्ट्रेस की सिक्युरिटी में लगाने पड़े 200 बाउंसर्स, यहां चल रही शूटिंग
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म वेलइक्करन की शूटिंग में बिजी हैं।
इस मूवी में उनके साथ शिवा कार्तिकेयन लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के अजमेर और किशनगढ़ में चल रही है, जहां उन पर एक गाना भी फिल्माया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग और नयनतारा को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते मेकर्स ने 200 बाउंसर्स नयनतारा की सिक्युरिटी में लगाए हैं।राजस्थान में बनाया कश्मीर का सेट...
- फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान में किशनगढ़ के मार्बल डंपिंग यार्ड के पास सेट बनाया गया है। यहां कुछ सीन व गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर का सेट बनाया गया है।
- गाने की शूटिंग के कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें नयनतारा व्हाइट गाउन में प्रिंसेस लुक में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके हाथों में रिंग भी है।
सोशल सब्जेक्ट पर बन रही है ये फिल्म...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म उन दो लोगों की कहानी है जिनकी सेम आइडेंटिटी है और वो फूड एडल्ट्रेशन (खाद्य अपमिश्रण) के खिलाफ लड़ते हैं। फिल्म में फहाद फासिल भी हैं, जो इसी मूवी से तमिल डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।
आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं नयनतारा...
नयनतारा आखिरी बार 2017 में आई तमिल फिल्म 'डोरा' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ थंबी रमैया, हरीश उथमन और सुली कुमार ने भी काम किया था। वहीं शिवा कार्तिकेयन लास्ट टाइम 2016 में आई फिल्म 'रेमो' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश और सतीश ने काम किया था।


Post a Comment