दिल्ली के ट्रैफिक जैसी है इन देशों की भीड़, पैर रखने की भी नहीं मिलती जगह
भारत में, खासकर मेट्रो सिटीज में ट्रैफिक की समस्या लोगों को काफी परेशान करती रहती है। भारत की राजधानी दिल्ली में सुबह ९, से 10 और शाम को 6 बजे के बाद जब लोग ऑफिस जाने के लिए और लौटने के निकलते हैं, तब सड़कों पर गाड़ियां रेंगने लगती हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये समस्या सिर्फ भारत की नहीं है। दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं, जो पीक आवर्स में इस समस्या से जूझते हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं अलग-अलग देशों से कैद हुई ऐसी ही कुछ फोटोज।
सड़कों का हो जाता है ऐसा हाल...
दुनियाभर के कई फोटोग्राफर्स ने अलग-अलग देशों के कई शहरों के फोटोज क्लिक कर सोशल साइट्स पर शेयर किए हैं। फोटोज के जरिए इन शहरों की ऐसी भीड़ दिखाई गई है जो शायद ही कभी आपने देखी हो। कहीं गाड़ियों की इतनी लंबी लाइन है मानों सारा शहर ही सड़क पर आ गया है। वहीं कहीं एक ट्रेन पर इतने लोग सवार हो गए हैं मानो चीटियों ने ट्रेन को घेर लिया हो। इस मामले में सबसे ज्यादा भीड़ मिलती है बीजिंग, ब्रिटेन, मॉस्को, बांग्लादेश जैसे देशों में। इन देशों में लगने वाले ट्रैफिक जाम कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक चलते हैं। कहीं-कहीं, खासकर चीन में तो ट्रैफिक से निकालने के लिए लोग एजेंसी को पैसे तक पे करते हैं।

Post a Comment