Header Ads

बहू एेश्वर्या के कर्जदार हैं अमिताभ बच्चन, ले रखा है 21 करोड़ का लोन


बिग बी की अरबपतियों में है गिनती, फिर भी हैं करोड़ों के कर्जदार।

एेश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एेश्वर्या इलाहाबाद में जन्मे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बहू हैं। वैसे तो बिग बी की गिनती अरबपतियों में होती है,

 लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी बहू और बेटे से कर्ज ले रखा है। इस मौके पर nexa news अमिताभ बच्चन की फाइनल प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी अपने रीडर्स को बता रहा है।
बहू से लिया है 21 करोड़ का कर्ज

- बिग बी की वाइफ जया बच्चन यूपी से राज्यसभा सांसद भी हैं। उन्होंने 2014 में सबमिट किए राज्यसभा एफिडेविट में हसबैंड की प्रॉपर्टी डीटेल्स शो की। एफिडेविट के मुताबिक जया पर 48 करोड़ और अमिताभ पर 104 करोड़ रुपए का कर्ज है।

- एफिडेविट के अकॉर्डिंग अमिताभ ने अभिषेक से लगभग 50 करोड़ रुपए का लोन लिया है। यही नहीं, खुद जया ने भी बेटे से 1.6 करोड़ रुपए का लोन ले रखा है।
- अमिताभ के नाम पर बहू ऐश्वर्या राय से लिया 21.4 करोड़ का लोन भी दर्ज है।