Header Ads

बीच पर पागलों जैसे गड्ढा खोदने लगी मां, असलियत जानते ही रो पड़े लोग



मां की ममता के सामने बड़ी से बड़ी मुसीबत भी कम पड़ जाती है। अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए मां किसी भी हद तक चली जाती हैं। लोगों के दिलों को छूने वाली ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों सोशल साइट्स पर काफी वायरल हुई थी। कैलिफोर्निया बीच पर घूमने आए लोगों ने अचानक एक महिला को पागलों की तरह रेत हटाते देखा। जब उन्हें इसकी वजह पता चली, तो सभी साथ मिलकर रेत हटाने लगे।


पिछले साल कैलिफोर्निया बीच पर घूमने आए तीन दोस्त तब चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने सोशल साइट पर अपने सामने घटी एक घटना शेयर की थी। दरअसल, पिछले साल स्टुअर्ट फ्रॉस्ट अपने जुड़वां भाई स्टीव फ्रॉस्ट और नेफ्यू जेसी मार्टिन के साथ न्यूपोर्ट बीच पर घूमने आए थे। तभी उन्होंने एक महिला की आवाज सुनी जो बीच पर लगातार चीख रही थी और रेत हटा रही थी। आसपास के लोग महिला को खड़े होकर देख रहे थे लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा था। पता करने पर मालूम चला कि महिला का दो साल का बेटा ब्रूक लापता था और आखिरी बार महिला ने उसे बीच पर बने गड्ढे के पास देखा था। उसे शक था कि उसका बेटा गड्ढे में गिर गया है। इतना मालूम चलते ही तीनों महिला के साथ रेत हटाने लगे। तब तक बीच पर मौजूद बाकी लोग भी मदद को आगे आ गए। रेस्क्यू टीम ने कुछ देर बाद महिला के बेटे को गड्ढे से बाहर निकाल लिया।



इस घटना को फेसबुक पर शेयर करते हुए स्टुअर्ट ने लिखा कि किसी की मदद करने के लिए सोचने की जरुरत नहीं होती। अपने दो साल के बच्चे को बचाने के लिए मां जिस तरह से अकेले रेत हटा रही थी, उसे देख सबकी आंखें भर आई थी। लोगों ने समझदारी और सूझबूझ के लिए स्टुअर्ट और उनके भाई और नेफ्यू की तारीफ भी की।