Header Ads

साउथ के सुपर स्टार्स ने यहां की शूटिंग, सिक्युरिटी में थे २००, से ज्यादा बाउंसर्स





बिल्कुल बर्फीली वादियों की तरह देने के कारण फिल्माें के शूट के लिए मशहूर हो रहे किशनगढ़ के मार्बल एरिया स्थित डंपिंग यार्ड में शनिवार को साउथ की फिल्म यूनिट ने गाने के सीन फिल्माए। फिल्म यूनिट दो दिन से डंपिंग यार्ड पर तैयारियां कर रही हैं। शनिवार को साउथ के सुपरस्टार नयनतारा और शिवा कार्तिकेयन पर रोमांटिक गाने की शूटिंग की गई।



 इस गाने के शॉट्स के लिए लकड़ी का बड़ा जहाज बनाया गया, जिसे बर्फीली रेगिस्तान के बीच पानी में तैरता दिखाया गया है। हवा में बर्फ उड़ती दिखाई गई। फिल्म यूनिट ने दिनभर सीन फिल्माए।
- फिल्म यूनिट की सिक्युरिटी के लिए 200 से ज्यादा बाउंसर्स और लोकल सिक्युरिटी एजेंसी को गार्ड्स तैनात थे। जिन्हाेंने पूरे डंपिंग यार्ड को घेर रखा था। आम लोगों को शूटिंग लोकेशन पर नहीं जाने दिया गया।


- फिल्म यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग के लिए देशभर में जगह-जगह लोकेशन पर चर्चा हुई। कश्मीर में हालात खराब होने के कारण वहां पाबंदी है। इसके अलावा दूसरे जगहों पर बारिश, गर्मी और मौसम के कारण बर्फ पिछली हुई है। ऐसे में किशनगढ़ के डंपिंग यार्ड की लोकेशन सबसे बेहतर नजर आई। बर्फ को उड़ाता हुआ दिखाने के लिए शूटिंग स्थल पर बड़े-बड़े पंखे लगाए गए और डंपिंग यार्ड पर जमे पाउडर को उड़ाया गया।




- डंपिंग यार्ड पर शूटिंग के लिए आई एक्ट्रेस नयनतारा साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं। नयनतारा ने तमिल और साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा मलयालम फिल्मों में काम किया है।


- नयनतारा ने साउथ की लक्ष्मी, चंद्रमुखी, दुबई सीनू, तुलसी, बिल्ला, यारादी ने मोहिनी, आधावन, अधूर्ष, सिम्हा, बोस एंगिरा भास्करन, श्रीराम राज्यम जैसी फिल्मों में काम किया है।


- इसी तरह एक्टर शिवा कार्तिकेयन ने तेलुगु, मलयालम समेत कई फिल्मों में किया है। वे एक्टर होने के साथ सिंगर भी हैं।