Header Ads

महिला सांसद ने बेटी को स्तनपान कराते हुए संसद में रखा प्रस्ताव


इन दिनों एक महिला सांसद काफी चर्चा का विषय बनी हुई है महिला सांसद ने प्रस्ताव पेश करते हुए

 अपने छोटे से बच्चे को स्तनपान कराया जो सभी के लिए चर्चा का विषय बना महिला सांसद पहली बार वह एक ऐसी महिला बन गई है

 जिन्होंने स्तनपान कराते हुए संसद में प्रस्ताव पेश किया जानकारी के अनुसार की ऑस्ट्रेलियाई सांसद लैरीजा वाटर्स ने संसद में प्रस्ताव पेश करते हुए

 अपने बच्चे को स्तनपान कराया वह स्तनपान कराती गई.

ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन पार्टी की सांसद लेरिया वार्ड ने संसद को संबोधित करते हुए कोयला खदान के मजदूरों को होने वाली बीमारी है

जुड़ा एक प्रस्ताव संसद में पेश किया इस दौरान महिला सांसद अपनी बेटी को स्तनपान कराती रही है इससे पहले भी अपनी बेटी को स्तनपान कराते हुए

 ट्विटर पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थी जो देखते ही देखते वायरल हो गए

लैरीजा वाटर्स संसद में स्तनपान कराते हुए प्रस्ताव पेश करने वाली पहला पहली महिला बन गई है

जिन्होंने अपनी बच्ची को स्तनपान कराते हुए संसद में प्रस्ताव पेश किया के साथ ही एक और उनकी तस्वीर वायरल हो रही है

 जिसमें ग्रीन पार्टी के नेता रिचर्ड डी नताले संसद में ही उनकी बेटी को गोद में लेते हुए नजर आ रहे हैं मेरी जा बेटी के जन्म के कुछ हफ्ते बाद ही काम पर आ गई थी

महिला सांसद लैरीजा वाटर्स ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है

 कि मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है क्योंकि वह पहली ऐसी लड़की है जिसने संसद में स्तनपान किया ऑस्ट्रेलिया के नियमों के अनुसार महिला हो या पुरुष वह अपने काम के स्थान पर अपने बच्चों को ले जा सकते हैं

उन्हें इसकी इजाजत है और नियमों के अनुसार वह अपने काम के स्थान पर अपने बच्चे को स्तनपान भी करा सकती है.