विराट के शतक लगाते ही हुआ कुछ एेसा, बुलानी पड़ी सिक्युरिटी
यहां के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच खेला जा रहा है। मैच के दौरान कैप्टन विराट कोहली ने जब सेंचुरी लगाई तो एक क्रिकेट प्रेमी जाली को तोड़ कर भागते हुए मैदान के अंदर जा पहुंचा। इसके बाद आनन-फानन में सिक्युरिटी ने उसको अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
- ये वाक्यां उस समय का है जब कैप्टन विराट कोहली अपनी सेंचुरी पूरी कर दर्शकों के लिए अपना बल्ला उठाया था। तभी दर्शक दीर्घा पर बैठा एक क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में लगी हुई जाली को तोड़ कर मैदान की तरफ भागते हुए मैदान के अंदर जा पहुंचा।
- यह देख विराट हैरान हो गए और अम्पायर को इशारा कर घटना के बारे में जानकारी दी। बता दे, यह फैन सिराथू ,जिला कौशाम्बी निवासी राहुल पटेल अपने फ़ेवरिट प्लेयर कोहली को चीयर कहने ग्राउंड पर पहुंच गया था। आनन-फानन में फैन को ग्राउंड से हटाने के लिए सिक्युरिटी दौड़ पड़ी और उसको वहां से ले जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
- वहीं, पकड़े गए फैन राहुल ने बताया, "सी स्टाल से विराट कोहली के लिए ग्राउंड पर ऐसे ही घुस गया था। वह विराट का फैन है। विराट ने जैसे ही हाथ दिखाया उसके बाद मैं वापिस जाने लगा, जहां सिक्युरिटी ने मुझे पकड़ लिया।"

Post a Comment