Header Ads

BIGG BOSS 11: 'सेफ सेक्स' के बारे में ये क्या बोल गईं सपना चौधरी, हिना और शिल्पा शर्म से हुईं लाल


 इस सीजन बिग बॉस में कंटेस्टेंट के हाई वोल्टेज ड्रामा के अलावा एक और खास टॉपिक भी खूब सुर्खि‍यां बंटोर रहा है।

लगता है बिग बॉस हाऊस में सेक्स एजुकेशन को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। पहले इस शो के होस्ट सलमान खान ने ज्योति कुमारी को होमोसेक्सुएलिटी पर ज्ञान दिया और अब हिना और शिल्पा सेफ सेक्स पर सपना को क्लास देती नजर आईं।

हरियाणा में अपने बोल्ड डांस को लेकर मशहूर बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी को ये नहीं पता की कंडोम का मतलब क्या होता है।

इस बात का खुलासा बिग बॉस के हालिया वीडियो में हुआ है।

दरअसल बिग बॉस 11 के जारी एक फुटेज में हिना खान और शि‍ल्पा शिंदे को सपना को सेफ सेक्स पर ज्ञान देते हुए देखा जा सकता है।

 इस फुटेज में दिखाया गया है कि शि‍ल्पा सपना के साथ सेफ सेक्स को लेकर बात कर रही हैं। इस बारे में बात करते हुए शि‍ल्पा ये जानकर चौंक जाती हैं कि सपना चौधरी को कंडोम का मतलब ही नहीं पता है।

तभी इस बातचीत में हिना खान की एंट्री होती है वह भी सपना की बात से हैरान हो जाती हैं तब वह सपना को सेफ सेक्स के लिए कंडोम की उपयोगि‍ता के बारे में बताती हैं।

ऐसे में इस बातचीत की शुरुआत करने वाली हिना, सपना को कंडोम के प्रयोग के बारे में बताती है और ये भी बतातीं हैं कि कैसे एक रिलेशनशिप में सेफ सेक्स के लिए कंडोम कितना उपयोगी है।

सपना को इस बात का पता भी नहीं है कि कंडोम सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं बल्कि महिलाये भी इसका प्रयोग करती है।

सपना, हिना से यह भी पूछती है कि कैसे इस कंडोम को लगाया जाता है। ये सवाल सुनकर हिना कुछ कह ही नहीं पाती हैं।

ऐसे में सपना से शिल्पा कहती हैं कि आपको कंडोम के बारे में कैसे कुछ पता नहीं और आप कितने साल की है और कहां रहती हैं?

 फिर सपना कहती है वो दिल्ली में अपने परिवार से अलग रहती है। साथ ही हिना उनसे कंडोम जैसे शब्द का प्रयोग घर में ना करने की हिदायत देती है।

 वैसे, सपना क्या वाकई में आपको कंडोम के बारे में पता नहीं है या सिर्फ भोली बनने का नाटक कर रही है?