Header Ads

टीवी की 'दीया' शेप में आने के लिए कर रही हैं जमकर वर्कआउट


रिश्ता लिखेंगे हम नया में दीया का कैरेक्टर प्ले कर रहीं तेजस्वी प्रकाश आजकल जिम में घंटों पसीना बहा रही हैं।

शेप में आने के लिए ये जमकर वर्कआउट कर रही हैं। अपने वर्कआउट रुटीन के बारे में बताते हुए तेजस्वी कहती है, "मैं हमेशा से फिटनेस फ्रीक रही हूं और पिछले कुछ महीनों से रेग्युलर जिमिंग कर रही हूं।

 हर दिन तकरीबन दो घंटे रिगरस वर्कआउट कर रही हूं जो बॉडी फैट लूज करने और मसल्स टोन करने में बहुत हेल्पफुल होता है।" बता दें कि इस शो में इन्हें कई एक्शन सीक्वेंस करने हैं।

ये शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 7 नवम्बर से ऑनएयर होने वाला है। ये शो इस साल के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी शो 'पहरेदार पिया की' का दूसरा सीजन है, जिसमें 12 साल के लीप के बाद की कहानी दिखाई जाएगी।

नए सीजन में दीया के पति प्रिंस रतन को युवा दिखाया जाएगा और ये कैरेक्टर रोहित सुचांती प्ले करेंगे।