BF की पार्टी में जमकर नांची टीवी एक्ट्रेस, 'रागिनी' सहित ये सेलेब्स भी दिखे
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर मोहसिन खान 26 अक्टूबर को 26 साल के हो गए हैं।
बर्थडे के मौके पर मोहसिन ने फ्रेंड्स के लिए एक ग्रांड पार्टी ऑर्गनाइज की। जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी मौजूद रहीं।
बता दें, शिवांगी ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में मोहसिन की ऑनस्क्रीन वाइफ का रोल प्ले करती हैं।ब्वॉयफ्रेंड का पार्टी में जमकर नाचीं शिवांगी जोशी...
- शिवांगी इस दौरान व्हाइट टॉप एंड ब्लैक स्कर्ट में आई थीं जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं।
- पार्टी में शिवांगी ने मोहसिन और बाकी फ्रेंड्स के साथ जमकर डांस किया।
- पार्टी में टीवी शो 'सपना बाबुल का-बिदाई'(2007-10) में रागिनी के रोल से फेमस हुईं पारुल चौहान, शो के प्रोड्यूसर राजन शाही, निकिता दत्ता, नीलू वाघेला, रक्षंदा खान, सचिन त्यागी, मोहिना कुमारी सिंह, ऋषि देव, गौतम वाधवा भी मौजूद रहे।


Post a Comment