लव मैरिज-फिर पत्नी पर अफेयर का शक, अब पति ने दोस्तों के साथ किया ऐसा
ताजनगरी में एक शख्स ने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को जमकर पीटा। उसने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। सरेआम महिला की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एएसपी श्लोक कुमार ने बताया- दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- मामला न्यू आगरा थानाक्षेत्र के लायर्स कालोनी का है। पीड़ित महिला नूपूर ने बताया, ''यहां के रहने वाले विनय से मेरा अफेयर था। परिवार वाले शादी को राजी नहीं हुए तो हमने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि, शादी के बाद परिवारवाले मान गए अौर मेरे परिवार ने फाइव स्टार होटल में रिसेप्शन देकर मुझे विदा किया।''
- ''कुछ दिन बाद से ही विनय रोजाना शराब पीकर घर आता और मुझे मारता-पीटता। छह महीने पहले उसने मेरा हाथ भी तोड़ दिया था। लव मैरिज की वजह से ये बात मैंने किसी को नहीं बताई।''
- ''वो हमेशा मुझे पड़ोस के लड़कों और रिश्तेदारों से अफेयर रखने की बातें कहता था। यह भी कहता - तेरी जिंदगी बर्बाद करने के लिए ही शादी की है। मारपीट और शक से तंग आकर बीते अप्रैल मैं मायके आ गई।''
- ''25 अक्टूबर को मैं ससुराल वापस आ गई। 26 अक्टूबर की रात अचानक विनय चार-पांच साथियों के साथ आया और मुझे फोर्थ फ्लोर के फ्लैट से निकालकर जमकर पीटा।''
- ''वो जबरदस्ती मुझे कार में बैठा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।''
- ''मेरे चिल्लाने पर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटना की जानकारी पर महिला शांति सेना की कुंदनिका शर्मा मौके पर पहुंचीं और मुझे थाने ले गईं।''
- आरोपी पति विनय ने बताया- ''बच्चे की कस्टडी का मामला कोर्ट में चल रहा है। उसका कैरेक्टर ठीक नहीं है। वो बेटे को 20 लाख में बेचना चाहती है। गुरुवार को वो ताला तोड़कर घर में घुसी और बच्चे को ले जाना चाह रही थी। मैंने रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी।''

Post a Comment